उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ने दिलायी शपथ

Uttarakhand, July o4 (ANI): BJP's Pushkar Singh Dhami takes oath as 11th Chief Minister of Uttarakhand at Raj Bhawan, in Dehradun on Sunday. (ANI Photo)

देहरादूनः उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रुप में पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है। 45 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने श्री धामी को सीएम पद की शपथ दिलायी।

मुख्यमंत्री धामी के साथ ही 11 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर, यशपाल आर्य, बिशन सिंह, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, रेखा आर्य, डाॅ. धन सिंह रावत, यतीश्वरानंद ने मंत्री पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री श्री धामी खटीमा से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। इससे पहले शनिवार को भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद श्री धामी ने पार्टी नेताओं के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की और उन्हें सरकार बनाने का प्रस्ताव सौंपा था।

यह भी पढ़ेंःयूपी में दिव्यांगों के लिए बनेगा देश का पहला स्टेडियम, सीएम योगी शीघ्र करेंगे उद्घाटन

धामी और उनके मंत्रियों के शपथ ग्रहण ने धामी के चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत और अन्य द्वारा विद्रोह की सभी अटकलों पर भी विराम लगा दिया है। भाजपा का पूरा फोकस प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी पुराने मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, निवर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा, नरेश बंसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, संगठन महामंत्री अजेय सहित विधायक और नेता मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को देर रात संवैधानिक संकट के चलते तीरथ सिंह रावत ने चार महीने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुना गया था।