Featured पंजाब

मान सरकार का सख्त कदम, पूर्व CM समेत कई विधायकों को सरकारी फ्लैट खाली करने का आदेश

चंडीगढ़ः पंजाब में सत्ता परिवर्तन होने के बाद विधानसभा द्वारा विधायकों को फ्लैट आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत कई पूर्व विधायकों को तुरंत प्रभाव से सरकारी फ्लैट खाली करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। पूर्व कांग्रेस सरकार के मंत्री पहले ही सरकारी आवास खाली कर चुके हैं और उनके आवास आगे आवंटित भी किए जा चुके हैं। चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों को छोड़क़र विधायकों के कोटे में 65 फ्लैट आते हैं।

ये भी पढ़ें..तपती गर्मी के बीच इन जगहों पर पड़ेंगी बौछारें, जानें अपने राज्य का हाल

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पिछली सरकार के समय सेक्टर चार में 37 नंबर फ्लैट अलाट किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि यह फ्लैट बादल को हराने वाले गुरमीत सिंह खुड्डिया को अलाट किया गया है। अब लंबी हलके से चंडीगढ़ आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। फ्लैट वही है केवल मालिक बदला है।

ड्रग्स मामले में जेल में बंद अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को भी फ्लैट नंबर 39 खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि मजीठिया की पत्नी गुनीत कौर ने स्पीकर को आवेदन करके यह फ्लैट उन्हें बतौर विधायक अलाट करने के लिए कहा था लेकिन मंगलवार को हुई बैठक में स्पीकर ने उनकी अर्जी खारिज कर दी है।

विधानसभा में अकाली दल के तीन विधायक हैं। ऐसे में वरिष्ठता के आधार पर केवल दूसरी बार के विधायक मनप्रीत इयाली को ही फ्लैट दिया जाएगा। स्पीकर द्वारा फ्लैट नंबर 39 पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को हराने वाले डाक्टर चरणजीत सिंह को अलाट किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)