चंडीगढ़ः पंजाब का लुधियाना शहर ट्रिपल मर्डर (triple murder in ludhiana ) दहल उठा। यहां में अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे जब घर में दूध देने वाला घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। जिसके बाद घटना की जानकारी लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है।
दो दिन से बंद था दरवाजा
बता दें कि लुधियाना के सलेम टाबरी क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीनगर में चमन लाल, अपनी पत्नी सुरिंदर कौर और मां बचन कौर के साथ एक ही घर में रहते थे। इनके बच्चे विदेश में रहते हैं। पड़ोसियों के अनुसार इस परिवार के तीनों लोग ज्यादातर समय घर के भीतर ही रहते थे। इसलिए शुक्रवार को किसी को संदेह नहीं हुआ। दूधवाले ने काफी देर तक घंटी बजाई तो अंदर से कोई नहीं आया। शक होने पर उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि तीन दिनों से दरवाजा बंद था, कोई भी सदस्य बाहर नहीं निकला था।
ये भी पढ़ें..निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल, ड्रेस, कॉपी, किताब के लिए किसी एक दुकान पर…
घर के अंदर का नजारा देख उड़ गए होश
जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर तीन शव पड़े थे। जिसमें दो बिस्तर पर और एक उसी कमरे में नीचे फर्श पर पड़ा था। तीनों की गला रेतकर हत्या (triple murder in ludhiana) की गई थी। पड़ोसियों के मुताबिक गुरुवार को भी पूरे दिन तीनों में से कोई घर से बाहर नहीं निकला। सलेमटाबरी पुलिस चौकी प्रभारी हरजीत सिंह के मुताबिक शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)