Home अन्य क्राइम Punjab: छापेमारी करने पहुंची पुलिस की स्पेशल टीम पर फायरिंग, एक पुलिसकर्मी...

Punjab: छापेमारी करने पहुंची पुलिस की स्पेशल टीम पर फायरिंग, एक पुलिसकर्मी शहीद

Punjab News , चंडीगढ़ः पंजाब के होशियारपुर जिले में रविवार को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) की टीम एक गैंगस्टर के घर पर छापेमारी करने पहुंची। इसी दौरान गैंगस्टर ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस भी एक्शन मूड में आ गई है और दोनों के बीच मुठभेड हुई। इस गोलीबारी में गोली लगने से सिपाही शहीद हो गया । सिपाही की पहचान अमृतपाल सिंह के रुप में हुई है।

सीआईए कर्मचारी के सीने में लगी थी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस की CIA टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुकेरियां के मंसूरपुर गांव में गैंगस्टर के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। जहां गैंगस्टर ने भारी संख्या में अवैध हथियार रखे थे। तभी उसके साथियों ने टीम पर फायरिंग झोंक दी। इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी गोलीबारी की गई। इस गोलीवारी में एक गोली सीआईए कर्मचारी के सीने में लग गई।

ये भी पढ़ें..पंजाब में चुनावी तैयारियां शुरू, DGP ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

घटना का वीडियो आया सामने

जिसके बाद पुलिसकर्मी को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस प्रमुख घटनास्थल पहुंचे। मृतक सिपाही अमृतपाल सीआईए स्टाफ में भर्ती था।

फिलहाल आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि इलाके में क्रॉस फायरिंग के बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम और सीआईए के जवान भाग रहे हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version