Featured पंजाब

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, विदेशी आतंकवादियों से जुड़े मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

Punjab Police
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने आतंकियों से जुड़े एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में तरनतारन निवासी गुरभेज सिंह को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गुरभेज की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और वह हाल ही में सेंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब से रिहा हुआ था। पंजाब पुलिस ने विदेशी वांछित आतंकवादियों लखबीर सिंह और सतबीर उर्फ ​​सत्ता से जुड़े एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। साथ ही उसके एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पिस्टल व मैगजीन भी बरामद हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन निवासी गुरभेज सिंह के रूप में हुई है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि है और वह हाल ही में सेंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब से रिहा हुआ था। पुलिस ने प्राथमिकी में सुखदीप सिंह, लखबीर सिंह, सतनाम सिंह, यादविंदर सिंह और बाघी सिंह को भी नामजद किया है। डीजीपी यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरभेज सिंह को लखबीर सिंह और सत्ता द्वारा चिन्हित स्थान से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से पिस्टल और मैगजीन भी बरामद की गई है। यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष बोले- हनुमान चालीसा पाठ से ही खत्म होगी भाजपा नेताओं के मन में बैठी नफरत मामले में डीजीपी ने बताया कि तरनतारन जिले की पुलिस की टीमों ने सिंह को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह बाइक पर जा रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक बैग में सात 32 बोर और तीन 30 बोर समेत 10 पिस्टल बरामद की है। अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गुरभेज सिंह को पैसों की काफी जरूरत थी, इसलिए गैंगस्टरों ने उसे यह काम करने का लालच दिया था। वह जर्मनी के यादविंदर यादा और बाघी सिंह के संपर्क में था। दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)