Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव से 9 की मौत, दहशत में लोग

ludhiana-gas-leak

ludhiana-gas-leak

चंडीगढ़: लुधियाना के रिहायशी इलाके में एक फैक्ट्री से जहरीली गैस के रिसाव (Ludhiana Gas Leak) से रविवार को 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग बेहोश हो गए । इन सभी को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वहीं, जहरीली गैस के रिसाव से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। राहत बचाव के लिए मौके पर NDRF की टीम को पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें..Mann Ki Baat: 100वें एपिसोड का आज होगा टेलीकास्ट, दुनियाभर में गूंजेगी PM मोदी की आवाज

ludhiana-gas-leak

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया गैस लीक के बाद छह लोगों की मौत हो गई और कई लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने ले जाने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि सांस लेने में दिक्कत की शिकायत करने वाले करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गैस पीड़ितों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। साथ ही इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है। कुछ लोग जान बचाने के लिए अपने अपने घरों से बाहर आ गए। वहीं राहत बचाव के लिए मौके पर NDRF की टीम को पहुंच गई है।

 बता दें कि लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र में गैस रिसाव की घटनाएं अकसर होती रहती हैं। इस पहले 1 नवम्बर 2022 को ग्यासपुरा एरिया में ही आक्सीजन प्लांट में कार्बन डाईआक्साइड गैस रिसाव हुआ था। जबकि जून 2015 को दोराहा में पुल के नीचे टैंकर फंसने से अमोनिया गैस लीक हुई थी। इस हादसे 6 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 100 से अधिकर लोगों की हालत बिगड़ गई थी।

सीएम मान ने कहा गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद

उधर पंजाब के ग्यासपुरा में हुई गैस रिसाव पर सीएम भगवंत मान ने दुख प्रकट किया है। सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, लुधियाना के ग्यासपुरा में फैक्ट्री से जहरीली गैस के रिसाव की घटना बेहद दुखद है. पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)