Featured पंजाब

Ludhiana Gas Leak: दिन निकलते ही लग गया लाशों का ढेर, 'मौत की गैस' ने निगल ली 11 जिंदगियां

ludhiana-gas-leak
ludhiana-gas-leak चंडीगढ़ः पंजाब के लुधियाना (ludhiana-gas-leak) में रविवार को घनी आबादी वाले ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। जिससे इलाके में तबाही मच गई। दिन निकलते ही लाशों का ढेर लग गया। जबकि कई गंभीर रूप से बीमार हो गए। जहरीली गैस से मरने वालों में अधिकतर दिहाड़ी मजदूर हैं। कई लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। एनडीआरएफ मौके पर है और पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है। फिलहाल गैस रिसाव के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि बाद में जांच करने पर सामने आया है कि किराना की दुकान से इस गैस का रिसाव हुआ है। जांच टीम गैस के प्रकार और इसकी उत्पत्ति को जानने के लिए मैनहोल से नमूने एकत्र किए जा रहे है। काफी संभावना है कि कुछ रसायन मैनहोल में मीथेन के साथ प्रतिक्रिया करते हैं। यदि इसे कारखाने के मालिक द्वारा अवैज्ञानिक रूप से डंप किया जाता है, तो कार्रवाई शुरू की जाएगी। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। ये भी पढ़ें..Aap Ki Adalat: ‘गर्लफ्रेंड्स में नहीं मुझमें ही था दोष’, शादी के सवाल पर सलमान खान ने दिया जवाब बताया जा रहा है कि सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करने वालों में चार लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शंभु नारायण ने बताया कि घटना में उनके 40 वर्षीय भतीजे कबीलाश कुमार, उनकी पत्नी वर्षा देवी और उनके तीन बच्चे कल्पना, अभय नारायण और आर्यन की मौत हो गई. एक अन्य स्थानीय निवासी राम मूरत ने बताया कि उसके रिश्तेदार सौरव गोयल व उसकी पत्नी त्रिति गोयल, भाई गौरव गोयल सहित उसकी मां व आठ माह का बच्चा बेहोश हो गया। बच्चा खतरे से बाहर है, जबकि दंपती और मां की मौत हो गई है। गौरव की हालत नाजुक बनी हुई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख जताते हुए एक ट्वीट में घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि, 'पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद की जा रही है।' इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई, जिनमें से कुछ ने अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों को भी छोड़ दिया। लुधियाना से आप सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा कि ज्यादातर पीड़ित गरीब परिवारों से हैं। उन्होंने दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में घायलों का मुफ्त इलाज करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने डीएमसीएच के प्रिंसिपल से भी बात की है और आपात स्थिति में किसी को शिफ्ट करने की जरूरत होने पर सभी इंतजाम किए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)