उत्तर प्रदेश Featured पंजाब

Punjab में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला, यूपी के 8 लोगों की मौत, 13 घायल

Four killed in road accident in Kamrup Assam
punjab-road-accident चंडीगढ़ः पंजाब (Punjab) के होशियारपुर में बुधवार देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू ट्रक ने कई श्रद्धालुओं को कुचला डाला। इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 13 लोग घायल हैं। मृतकों में नाबालिग बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी श्रद्धालु गुरु रविदास की तपोस्थली श्री खुरालगढ़ साहिब में वैशाखी के मौके पर माथा टेकने पैदल जा रहे थे। ये भी पढ़ें..money laundering Case: एक्शन में ईडी, IAS छवि रंजन समेत 22 ठिकानों पर की छापेमारी मिली जानकारी के मुताबिक वैशाखी के अवसर पर संगत बुधवार देर रात को पैदल ही श्री खुरालगढ़ साहिब जा रही थी। इस दौरान गढ़शंकर के पास खुरालगढ़ की तरफ ही जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और उसने पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को कुचल डाला। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 13 लोग घायल हैं। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में मरने वाले सात लोगों की पहचान सुदेश पाल (48),राहुल (25), रामो (15), उन्नति (16), गीता देवी (40), शामो देवी व संतोष देवी आदि के रूप में हुई है।सभी मृतक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। ये सभी पिछले दिनों जिंदलपुर भादसों में रह रहे थे। इस हादसे में करीब 13 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल गढ़शंकर पहुंचाया गया है, जहां 5 की हालत गंभीर होने पर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)