Home पंजाब मुफ्त बिजली करने से पंजाब पर कितने हजार करोड़ का पड़ेगा बोझ?

मुफ्त बिजली करने से पंजाब पर कितने हजार करोड़ का पड़ेगा बोझ?

electricity

चंडीगढ़ः पंजाब आम आदमी पार्टी आप सरकार के कार्यकाल का आज एक महीना पूरा हो गया है। इसी के साथ ही भगवंत मान सरकार ने जनता से किए अपने वादों को अब अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। भगवंत मान सरकार ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए 1 जुलाई से घरों के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली देने की भी घोषणा कर दी है। बहरहाल मान सरकार ने फ्री बिजली (freee electricity) का ऐलान तो कर दिया है लेकिन इससे राज्य पर 23 हजार करोड़ से ज्यादा का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। जबकि राज्य में पहले ही दो वर्गों को मुफ्त एवं रियायती बिजली दी जा रही है।

ये भी पढ़ें..IPL 2022 : हैदराबाद ने KKR को सात विकेट से रौंदा, त्रिपाठी ने खेली धुंआधार पारी

जानकारों के मुताबिक पंजाब सरकार का इस साल कुल बजटीय घाटा 24 हजार करोड़ का रहा है। इसमें से 14 हजार करोड़ का बोझ पावरकॉम पर पड़ेगा। वर्तमान में किसानों को बिजली मुफ्त दिए जाने से सरकार सात हजार करोड़ का खर्च कर रही है। पंजाब की पूर्व अमरिंदर सरकार ने उद्योगों को सस्ती बिजली की सुविधा दी थी। इसके चलते उद्योगों को पांच रुपये यूनिट दिए जाने से सरकारी खजाने पर 2,300 करोड़ रुपये का बोझ अलग से है। इसके अलावा दलितों तथा बीपीएल को हर माह 200 यूनिट मुफ्त दिए जाने से सरकार 1,600 करोड़ रुपये भर रही है।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पहले ही 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से डेटा हासिल कर लिया है। राज्य सरकार द्वारा इसे दो तौर-तरीकों पर काम करने के लिए कहा गया है – प्रत्येक घर को 300 यूनिट मुफ्त देना या खपत 300 यूनिट से अधिक होने पर पूरा बिल चार्ज करना। गौरतलब है कि PSPCL सालाना 72 लाख घरेलू उपभोक्ताओं से बिजली शुल्क के रूप में 8,500 करोड़ रुपये वसूल करता है। बहरहाल मान सरकार ने फ्री बिजली का ऐलान तो कर दिया है लेकिन इससे राज्य पर 23 हजार करोड़ से ज्यादा का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version