चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी ने पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे पर छिड़ी बहस को नया मोड़ देते हुए बड़ा दांव खेला है। दो दिवसीय पंजाब दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक नंबर जारी किया है। इसके माध्यम से पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा चुनने के लिए प्रदेशवासियों से वोटिंग करवाई जाएगी।
ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, बघेल सरकार ने दिए वर्क फ्रॉम होम के निर्देश
केजरवाल ने नंबर जारी कर मांगी जनता से राय
सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां पत्रकारों से कहा कि पंजाब में अब तक सभी राजनीतिक दलों ने एक बंद कमरे में बैठकर ही मुख्यमंत्री का चेहरा तय किया है। जिस जनता के लिए पांच साल तक मुख्यमंत्री को काम करना होता है, उस जनता की कोई राय नहीं ली जाती है। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी इस परंपरा को बदलने जा रही है। उन्होंने कहा कि वह भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना चाहते थे लेकिन मान ने उन्हें लोक राय लेने का सुझाव दिया। इसके चलते पार्टी ने आज से पंजाब में 70748-70748 फोन नंबर जारी किया है।
17 जनवरी तक दे सकते है अपनी राय
पंजाब के लोग 17 जनवरी शाम पांच बजे तक इस नंबर पर फोन करके या मैसेज करके आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए सुझाव दे सकते हैं। केजरीवाल ने साफ किया कि इस वोटिंग में वह शामिल नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी पंजाब से ही किसी को मुख्यमंत्री चेहरे में रूप में घोषित करेगी। केजरीवाल ने कहा कि 17 जनवरी की शाम फोन लाइन बंद करने के बाद इस वोटिंग का परिणाम घोषित किया जाएगा। जिस भी नेता को सबसे अधिक वोट मिलेंगे, वही पार्टी की तरफ से सीएम का चेहरा होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)