Home पंजाब पंजाब के आठ पूर्व विधायकों पर दर्ज होगा केस, खाली नहीं कर...

पंजाब के आठ पूर्व विधायकों पर दर्ज होगा केस, खाली नहीं कर रहे सरकारी आवास

अवैध खनन

चंडीगढ़ः पंजाब में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के तीन माह पूरे होने वाले हैं लेकिन आठ पूर्व विधायक अभी भी सरकारी आवासों पर काबिज हैं। ऐसे में कई बार नोटिस के बावजूद उक्त विधायक आवास खाली नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में सोमवार को पंजाब विधानसभा स्पीकर ने अधिकारियों की बैठक बुलाई है जिसमें उक्त विधायकों को अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बावजूद उक्त विधायक आवास खाली नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Big Breaking : शौच के लिए जा रहे 14 वर्षीय बालक की मौत, करंट लगने से हुआ हादसा

इन विधायकों ने नहीं छोड़े आवास

विधानसभा सचिवालय के अनुसार पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला, बिक्रम सिंह मजीठिया,पूर्व कांग्रेस विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी, कुलबीर जीरा, सुखपपाल सिंह भुल्लर, अंगद सिंह, सत्करतार कौर और रमिंदर आवला शामिल हैं। अकाली दल की कोशिश है कि बिक्रम मजीठिया वाला आवास उनकी विधायक पत्नी गनीव कौर मजीठिया के नाम पर अलॉट हो जाए। इसके चलते उन्होंने इस आवास को खाली नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के जाने के बाद उस समय के सभी विधायकों को पंजाब सरकार की ओर से चंडीगढ़ में सस्ते किराए पर मुहैया कराए गए सरकारी फ्लैट लौटाने थे। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से फ्लैट खाली न करने वाले विधायकों को नोटिस भी भेजे गए। अंतिम नोटिस 10 मार्च 2022 को भेजा गया था, जिसमें इन विधायकों को नोटिस मिलने के 15 दिन में फ्लैट खाली करने को कहा गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version