Home पंजाब एक्शन में पंजाब के परिवहन मंत्री, रातभर की बसों की चेकिंग

एक्शन में पंजाब के परिवहन मंत्री, रातभर की बसों की चेकिंग

चंडीगढ़ः पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर एक्शन में हैं। अमृतसर, जालंधर में बसों की जांच (buses checking) करने के बाद परिवहन मंत्री गुरुवार रात अधिकारियों के साथ चंडीगढ़-दिल्ली व चंडीगढ़-बठिंडा मार्ग पर रहे। परिवहन मंत्री ने करीब छह घंटे तक बसों की जांच की। परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर के अनुसार शिमला व मनाली से दिल्ली तथा चंडीगढ़-बठिंडा की तरफ जाने वाली बसों द्वारा नियमों के उल्लंघन की खबरें मिल रही थी।

ये भी पढ़ें..दो युवतियों के साथ 6 लड़कों ने किया गैंगरेप, दरिंदों ने छोड़ने के लिए रखी ये घिनौनी शर्त

जिसके चलते बीती रात पहले चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर में करीब दो घंटे तक बसों की जांच की गई। इसके बाद डेराबस्सी में चंडीगढ़-दिल्ली मुख्य मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट वॉल्वो बसों की जांच (buses checking) की गई। उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर बसों द्वारा टैक्स नहीं दिया गया था। जिसके चलते मौके पर ही जुर्माना किया गया। जुर्माना नहीं भरने वाली बसों को पुलिस थाने में पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत बसें बगैर टैक्स के चल रही हैं। अभी तक पंजाब में की गई छापेमारी के दौरान सामने आया है कि प्राइवेट ट्रांसपोर्टर अक्सर परमिटों की क्लबिंग करके बसें चला रहे हैं। छोटे-छोटे परमिट लेकर लंबे रूट चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन परमिट, वन बस योजना को लागू करने के लिए ऑनलाइन साफ्टवेयर शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी तथा प्राइवेट बसों का टाइम टेबल भी नए सिरे से लागू किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version