Featured पंजाब

पंजाब में भी लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज, 15 अगस्त से शुरू होंगे 75 मोहल्ला क्लीनिक

PUNJAB-Budget

चंडीगढ़ः पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बजट में ऐलान किया है कि राज्य में 15 अगस्त से 75 मोहल्ला क्लीनिक (mohalla clinic) खोले जाएंगे। सोमवार को विधानसभा में मान सरकार का पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल सरकार द्वारा 117 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इनकी स्थापना पर 77 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में 15 अगस्त से 75 मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Lucknow: गोमती रिवरफ्रंट घोटाले में यूपी के 2 पूर्व IAS अफसरों की बढ़ी मुश्किलें

वित्त मंत्री ने कहा कि मोहाली में पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज स्थापित किया जाएगा। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। चीमा ने पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए 4731 करोड़ का प्रावधान करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने हादसों में घायल होने वाले लोगों को त्वरित इलाज का फैसला लिया है। इसके लिए दिल्ली की तर्ज पर फरिश्ते योजना शुरू की जा रही है। हादसों में घायल व्यक्ति को कोई भी अस्पताल पहुंचा सकता है। अस्पताल बिना किसी पूछताछ के पीड़ित का इलाज करके उसकी जान सुरिक्षत करेगा। घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले से किसी तरह की पूछताछ की बजाय उसे सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आगामी पांच वर्षों के दौरान राज्य में 16 नए मेडिकल कालेजों की स्थापना करेग। इससे राज्य में मेडिकल कालेजों की संख्या बढक़र 25 हो जाएगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि अगले दो वर्षों के भीतर पटियाला व फरीदकोट में दो सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की स्थापना की जाएगी। वर्ष 2027 तक प्रदेश में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की स्थापना की जाएगी।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के पहले बजट प्रस्ताव में पुस्तकालयों की हालत सुधारने पर भी जोर दिया गया है। इसके तहत तरनतारन, बरनाला, लुधियाना, फाजिल्का, मलेरकोटला, मोगा, पठानकोट, मुक्तसर साहिब और शहीद भगत सिंह नगर जैसे 9 जिलों के सरकारी कॉलेजों के पुस्तकालयों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)