मुंबईः महाराष्ट्र के पुणे जिले में पुणे-अहमदनगर हाइवे पर रंजनगांव के पास ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान संजय म्हास्के ( 53), रामा म्हास्के ( 45), राजू म्हास्के (07), हर्षदा म्हास्के (04), विशाल म्हास्के (16) के रूप में हुई है। इस हादसे में साधना मस्के घायल हो गई हैं। उन्हें जिला उप अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़ें..गुलाम नबी आजाद ने कुछ ही घंटों में प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह
पुलिस के अनुसार संजय म्हास्के सपरिवार मंगलवार आधीरात बाद तकरीबन 2 बजे पुणे से अहमदनगर की ओर जा रहे थे। अचानक उनकी कार रंजनगांव में एलजी कंपनी के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चकनाचूर हो गई। हादसे में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही शिरुर पुलिस स्टेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से कार में सवार सभी को बाहर निकाला गया । यह परिवार अहमदनगर के आवणे बुद्रुक का रहने वाला है।
फिलहाल पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतकों के घर वालों को भी सूचना दे दी है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही घर कोहराम मचा हुआ है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि इससे पहले पुणे सटे बीड जिले बड़ा सड़क हादसा हो गया था। यहां एक कार और मिनी ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी की स्थानीय लोगों ने दूर तक इसकी आवाज सुनी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)