मुंबई: मध्य रेल का पुणे मंडल माल लदान के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत है। मंडल द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न तरह की वस्तुओं का परिवहन नियमित रूप से किया जाता है, जिसमें ऑटोमोबाइल प्रमुख रूप से शामिल है। ऑटोमोबाइल उत्पाद प्रमुखतः चिंचवड, खड़की तथा लोनी स्टेशन से भेजे जाते हैं।
पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पुणे मंडल ने माह दिसंबर 2022 में चिंचवड, खड़की तथा लोनी स्टेशनों से ऑटोमोबाइल उत्पादों को 86 मालगाड़ियों में परिवहन कर 13 करोड़ 80 लाख रुपये का रिकार्ड राजस्व अर्जित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसमें 53 मालगाड़ियों का लदान चिंचवड़ स्टेशन से किया गया। इससे पहले इस वर्ष अप्रैल में 66 मालगाड़ियों द्वारा ऑटोमोबाइल का परिवहन किया गया था। देश के विभिन्न राज्यों में ऑटोमोबाइल उत्पाद भेजे जा रहे है। टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा तथा वोक्सवैगन कंपनी के वाहन चिंचवड, खडकी तथा लोनी स्टेशन से परिवहन किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Maharashtra: सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें निरस्त
मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दु दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. स्वप्निल निला के नेतृत्व में वाणिज्य तथा परिचालन विभाग की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम के संयुक्त प्रयासों से बेहतर मार्केटिंग की गई। रेलवे के शीघ्र परिवहन, किफायती दरों, सुरक्षित परिचालन आदि विशेषताओं के कारण मंडल ने ऑटोमोबाइल परिवहन में नया रिकार्ड प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)