पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर 14 लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया । फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस को लड़की के दोस्त पर भी शक है, जिसने मिलने के लिए बुलाया था। हालांकि उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। नाबालिग को 31 अगस्त को पुणे स्टेशन से अगवा किया गया था।
ये भी पढ़ें..पंचतत्व में विलीन हुए कांग्रेस के दिग्गज सदानंद सिंह, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
घर छोड़ने के बहाने ऑटो ड्राइवर ने किया अपहरण
मिली जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त को 14 वर्षीय नाबालिग लड़की पुणे रेलवे स्टेशन अपने दोस्त से मिलने गई थी। जब काफी देर तक उसका दोस्त नहीं आया तो पास में मौजूद एक ऑटो ड्राइवर ने उसे घर तक छोड़ने की बात कही। इसके बाद ऑटो ड्राइवर उसे जबरन एक सुनसान जगह पर ले गया। जहां पहले ही उसके कुछ दोस्त मौजूद थे। जहां सभी ने बारी-बारी से बलात्कार किया।
मासूम के साथ हैवानियत का सिलसिला यही नहीं थमा। आरोपियों ने नाबालिग को अलग-अलग स्थानों पर ले गए और कई बार उसके साथ रेप किया। वहीं मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि एक सितंबर को शिकायत मिलते ही लड़की की तलाश शुरू की । इस मामले में छह ऑटो ड्राइवर, दो रेलवे कर्मचारियों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता ने बयां की दर्द भरी दास्तां
पीड़िता के अनुसार, मुख्य आरोपी ने रास्ते में अपने एक दोस्त को भी ऑटो में बैठा लिया। इसके बाद दोनों उसे जबरन एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां उसके साथ बलात्कार किया गया। फिर उन्होंने अपने कई दोस्तों को फोन करके वहां बुला लिया। आरोपी कई दिनों तक उसे शहर की अलग-अलग जगह ले जाते रहे और बलात्कार करते रहे। इस दौरान आरोपियों ने उसे धमकी भी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। हालांकि, अभी तक पुलिस ने यह नहीं बताया है कि वो लड़की तक कैसे पहुंची। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को 8 और मंगलवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल लड़की खतरे से बाहर बताई जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)