धमतरी: नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी एक कंपनी द्वारा विगत एक साल से सड़क निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ है। जिसके तहत सड़क किनारे आ रहे दुकान, आवासीय भवन को मुआवजा देकर हटाया गया है। जिसमें पाइपलाइन बिछाने, बिजली पोल लगाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। मगर नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी की उदासीनता के कारण आज सड़क किनारे बचे हुए जमीन पर पक्का मकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाया जा रहा है। जिससे भविष्य में नगर पंचायत में पाइप लाइन बिछाने व बिजली पोल लगाने के लिए जगह नहीं बची है।
पाइप लाइन नहीं बिछने के कारण करेली छोटी से नगर पंचायत मगरलोड में पानी सप्लाई नहीं हो रही है। अब गर्मी के मौसम में पानी नहीं मिलने से जनता को पेयजल के लिए जगह-जगह भटकना पड़ सकता है। समय रहते अगर नगर पंचायत के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा आरक्षित जमीन में हो रहे अवैध भवन निर्माण को नहीं रोका गया तो भविष्य में पाइप लाइन बिछाने व बिजली पोल लगाना संभव नहीं होगा।
ये भी पढ़ें..राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, खाटू श्याम के दर्शन कर लौट…
नोटिस देकर हटाया जाएगा –
नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी सीएमओ लाल सिंह मरकाम ने कहा कि अतिक्रमण के बारे में मुझे मालूम नहीं है। अगर पाइपलाइन व बिजली पोल के लिये आरक्षित जगह पर भवन बनाया जा रहा है तो उसे नोटिस देकर हटाया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)