Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलPSL 2024 के फाइनल मैच सिगरेट पीते पकड़े गए इमाद वसीम, VIDEO...

PSL 2024 के फाइनल मैच सिगरेट पीते पकड़े गए इमाद वसीम, VIDEO वारयल होते ही मचा बवाल

PSL 2024 Final: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 का फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच का नतीजा आखिरी गेंद निकला। इस्लामाबाद ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर मुल्तान पर दो विकेट से शानदार जीत दर्ज। इसी के साथ ही यूनाइटेड ने दूसरी बार पीएसएल खिताब जीता। इस्लामाबाद यूनाइटेड की खिताबी जीत के हीरो इमाद वसीम रहे, जिन्होंने न सिर्फ 23 रन देकर 5 विकेट लिए बल्कि अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम जीत दिलाई।

हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 के फाइनल में मैच के हीरो रहे इमाद वसीम की एक शर्मनाक हरकत से बवाल मच गया। दरअसल फाइनल मैच के दौरान इमाद के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। इमाद वसीम ड्रेसिंग रूम में स्‍मोकिंग करते लाइव लाइव कैमरे में कैद हो गए। उनकी इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें..IPL 2024: इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेगी गुजरात टाइटंस, प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल

ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीते कैमरे में हुए कैद

बता दें कि पीएसएल फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की गेंदबाजी के दौरान 17वें ओवर में ही इमाद वसीम मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। वह ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पी रहे थे तभी लाइव कैमरा उन पर फोकस हो गया। इस दौरान उन्हें स्‍मोकिंग करते हुए सभी ने टीवी पर देख लिया। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रमज़ान के पवित्र महीने में धूम्रपान करते हुए पकड़े जाने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए इमाद

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 के फाइनल मुकाबले में इमाद के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहले गेंदबाजी में करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 5 विकेट लिए, जो उनके पीएसएल करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 17 गेंदों में 19 रनों की नाबाद पारी खेली और आखिरी गेंद पर जीत दिलाकर लौटे। इमाद के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हेंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

बता दें कि फाइनल मैच में मुल्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। जवाब में इस्लामाबाद ने मार्टिन गप्टिल के 50, आजम खान के 30 और इमाद के 19 रनों की पारी दम पर दो विकेट से खिताबी मुकाबला जीत लिया। मुल्तान के लिए उस्मान खान ने 57, मोहम्मद रिजवान ने 26, इफ्तिखार अहमद 32 रनों की पारी खेली। वहीं, इस्‍लामाबाद के लिए इमाद वसीम ने 5 और कप्तान शादाब खान ने 3 विकेट चटकाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें