रामगढ़: जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र में माही होटल के मालिक राजेंद्र कुमार और रोशन साहू की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सोमवार की सुबह रामगढ़ पतरातू मार्ग पर रसड़ा गांव के पास ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। रविवार की रात अपराधियों ने होटल में घुसकर होटल मालिक की हत्या कर दी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पतरातू में ही एटीएस के डीएसपी पर जानलेवा हमला हुआ था। घटना के महज 15 दिनों के अंदर अपराधियों ने माही रेस्टोरेंट के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसती तो इस तरह की घटना दोबारा नहीं होती।
यह भी पढ़ेंः-Jharkhand: झामुमो की नई कार्यकारिणी घोषित, शिबू सोरेन ने जारी किया पत्र
विधायक ने किया समर्थन
ग्रामीणों के समर्थन में विधायक अंबा प्रसाद भी धरना स्थल पर पहुंची थीं। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि रामगढ़ पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध लग रही है। जिस तरह से रामगढ़ जिले में घटनाएं हो रही हैं उससे तो यही लगता है कि अपराधियों को पुलिस का ही संरक्षण मिल रहा है। रामगढ़ का पतरातू प्रखंड क्षेत्र अपराधियों का गढ़ बन गया है। वहीं, घटना के संबंध में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि होटल मालिक के हत्यारे 24 घंटे के अंदर पकड़े जायेंगे। पुलिस अपराधियों के काफी करीब है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)