जम्मूः कश्मीर में जिस प्रकार पिछले कुछ दिनों से हिन्दुओं, कश्मीरी पण्डितों एवं सिखों को चिन्हित करके आतंकवादियों द्वारा हत्याएं की जा रही हैं इसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंगदल द्वारा देश भर में खण्ड, प्रखण्ड स्तर पर पुतले दहन कर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जम्मू- कश्मीर, लद्दाख में भी प्रखण्ड स्तर पर बजरंगदल द्वारा पाकिस्तान एवं पाकिस्तान द्वारा ग्रस्त आतंकवाद के पुतले जलाये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें..कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान है जिम्मेदार, भारत सरकार देगी मुंहतोड़ जवाब – BJP
बजरंगदल के प्रान्त संयोजक कार्तिक सुदन के नेतृत्व में कच्ची छावनी, जम्मू में शनिवार को हुए रोष प्रदर्शन में बजरंगदल ने आतंकवाद का पुतला फूंका एवं पाकिस्तान और आतंकवाद के विरोध में नारेबाजी की। इस अवसर पर कार्तिक ने बजरंगियों को संबोधित करते हुए कहा की जिस प्रकार भारतीय सेनाओं द्वारा कश्मीर में आतंकवादियों के विरुद्ध कासो चलाये जा रहे है जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
सिखों और कश्मीरी पण्डियों को बनाया जा रहा निशाना
उन्होंने कहा कि कासो से बौखलाए आतंकियों ने कश्मीर संभाग में रह रहे स्थानिय हिन्दुओं, कश्मीरी पण्डितों एवं सिख भाइयों को निशाना बना कर उनकी हत्या की गई है बजरंग दल इसका कड़ा विरोध करता है और आतंकवादियों को ये चेतावनी देता है की जिस प्रकार 1996 में श्री अमरनाथ यात्रा ना होने देने की धमकी आतंकवादियों द्वारा दी गयी थी और बजरंगदल के देश भर से आये 50 हज़ार से भी अधिक कार्यकताओं ने बाबा अमरनाथ की यात्रा पुनः आरंभ करवाई थी। अगर भविष्य में भी ऐसा कदम बजरंगदल को उठाना पड़ा तो वह उससे पीछे नहीं हटेगा।
बजरंगदल आदरणीय उपराज्यपाल से ये मांग करता है की कश्मीर में आतंकवादी एवं आतंकवादियों को पनाह देने वाले स्थानिय लोगो पर भी आतंकवादियों के समान कार्यवाई होनी चाहिए। इस अवसर पर बजरंगदल जिला संयोजक अखिल अबरोल, पवन, सिद्धार्थ, रजत, अभी, राहुल, वंश, रावत मन्हास, तुषार, अरविन्द, अभिनव आदि अनेक बजरंगी उपस्थित थे
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)