प्रदेश मध्य प्रदेश

सील होगी राज्य में स्थित नेशनल हेराल्ड की संपत्ति, भूपेंद्र सिंह ने दिए ये आदेश

national-herald_590-min

भोपालः शहर में मौजूद ‘नेशनल हेराल्ड’ की प्रॉपर्टी की जांच की जाएगी। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को इसके आदेश भी दे दिए हैं। मंत्री का कहना है कि फ्रीडम फाइटर्स के नाम पर जमीन ली गई थी, जिसका कमर्शियल यूज किया जा रहा है। जांच के बाद प्रॉपर्टी सील कराई जाएगी। साथ ही, जिन अफसरों ने प्रॉपर्टी के लैंड यूज में बदलाव किया है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा जिन लोगों ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर जमीन ली, उसके बाद संपत्ति अपने नाम पर करा ली, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में ‘विशाल मेगा मार्ट’ समेत कई कमर्शियल दफ्तर संचालित हैं। ‘नेशनल हेराल्ड’ को भोपाल में अलॉट हुई जमीन का लैंड यूज चेंज करने वाले तत्कालीन अधिकारियों की भी जांच कराई जाएगी।

कांग्रेस नेता ने धोखे से बेच दी भोपाल की संपत्ति

भोपाल के व्यवसायिक इलाके एमपी नगर में भी नेशनल हेराल्ड के नाम से भूखंड आवंटित था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक कांग्रेस नेता ने ही इस भूखंड को फर्जी तरीके से बिल्डर को बेच दिया था। बिल्डर ने इस पर बिल्डिंग बनाई। उसे विभिन्न लोगों को वाणिज्यिक और रिटेल प्रयोग के लिए बेच दिया। वर्तमान स्थिति में बिल्डिंग समेत जमीन की कीमत करीब 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

इंदौर में प्राइम लोकशन पर 22 हजार स्क्वेयर फीट जमीन

इंदौर में लाइफ लाइन माने जाने वाले आगरा-मुंबई हाईवे पर भी 'नेशनल हेराल्ड' की 22 हजार स्क्वेयर फीट जमीन है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 25 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसी क्षेत्र में कई समाचार पत्रों के ऑफिस भी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)