नई दिल्लीः पश्चिमी जिले के ख्याला इलाके में भाई की हत्या का बदला लेने के लिए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि प्रॉपर्टी डीलर एक आरोपित के भाई की हत्या का आरोपित था। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी उर्वजा गोयल के अनुसार, गत 25 जून को रघुवीर नगर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले विनोद राठी को बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर गोली मार दी थी। उसे 15 गोली मारी गई थी। जांच करने के दौरान पुलिस को पता चला कि विनोद राठी पर भी हत्या का एक मामला दर्ज है। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला और बदमाशों की सुराग की तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने ऑक्सीजन को लेकर की हाईलेवल मीटिंग, दिए ये निर्देश
जांच के दौरान पुलिस ने विनोद राठी के द्वारा किए गए हत्या के मामले की भी जांच की और पुलिस को इस दौरान मृतक के भाई रफीक के बारे में जानकारी मिली। रफीक अपने घर से फरार था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और बुधवार को रफीक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके दो सहयोगी आमिर और अजय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।