1 जुलाई को जगन्नाथ धाम से धूमधाम से निकाली जाएगी रथ यात्रा, कार्यक्रम जारी

उदयपुर: उदयपुर के सेक्टर-7 स्थित भगवान जगन्नाथ धाम (Jagannath Dham temple) से 1 जुलाई को निकलने वाली रथयात्रा (Rath Yatra) एवं त्रिवेणी संगम सेक्टर-4 तिराहे पर होने वाली महाआरती का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया गया।

महाआरती एवं रथ यात्रा के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि जगन्नाथ धाम (Jagannath Dham temple) सेक्टर-7 से 1 जुलाई को रथयात्रा (Rath Yatra) दोपहर 2.15 बजे प्रारम्भ होकर जड़ाव नर्सरी 3 बजे, सेक्टर-8 में 3.15 बजे, सविना चौराहा 3.30 बजे, रेती स्टैंड 4.30 बजे, आवरीमाता 5 बजे, पुलिस लाइन 5.30 बजे, टेकरी 6 बजे, राड़ाजी चौराहा 6.15 बजे, वक्रांगी सेवा सदन 6.30 बजे, वशिष्ठ चौराहा 6.45 बजे, शुभम फर्नीचर 7 बजे, हिन्दूराज तिराहा 7.25 बजे, मेनारिया गेस्ट हाउस 8 बजे, पुराना सेटेलाइट रोड 8.20 बजे, पेट्रोल पम्प की गली 8.20 बजे, मंगलेश्वर महादेव मंदिर तिराहा (नेशनल मिष्ठान्न) महाआरती 8.45 बजे, झूलेलाल भवन सेक्टर 4 पर 9 बजे, अंकुर कॉम्प्लेक्स गली एसएस कोचिंग सेंटर पर 9.15 बजे, मानावत मेडिकल पर 9.45 बजे, पंडिया क्लिनिक पंचशील मार्केट प्रभात नगर पर 9.45 बजे, सेक्टर-6 पुलिस थाने पर 10 बजे होते हुए 10.30 बजे पुनः सेक्टर-7 स्थिज जगन्नाथ धाम पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें..‘अग्निपथ’ के लिए कुल 254 बैठकों में 750 घंटे तक किया…

इस कार्यक्रम के पोस्टर का लोकार्पण सूरजकुण्ड के स्वामी अवधेशानंद महाराज ने किया। इस अवसर पर जगन्नाथ धाम मंदिर (Jagannath Dham temple) समिति सेक्टर-7 के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भाटी, रथ निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष शिवसिंह सोलंकी, धर्मेश व्यास, गिरिश शर्मा, दिनेश, मनोज उपाध्याय सहित गणमान्य उपस्थित थे। जगन्नाथ धाम मंदिर समिति सेक्टर -7 के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि गुरुवार को जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 में रामभक्त हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगीतमय सुन्दरकांड पाठ भी हुआ।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…