लखनऊः अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पूरे देश-दुनिया में विशेष पूजा अर्चना की गई। इसी क्रम में गोमतीनगर विस्तार के लौलाई स्थित श्री राधामाधव देवस्थानम् जो कि वसुप्रधा फाउंडेशन द्वारा संचालित है, में बड़ी एलईडी के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया।
जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान रहा आकाश
हजारों श्रद्धालुओं ने अपने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भाव विभोर होकर देखा। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट (जल शक्ति मंत्री) महेंद्र सिंह सपरिवार उपस्थित रहे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन के पश्चात विशाल महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बहुत बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण और जय श्रीराम के नारों से आकाश गुंजायमान रहा। इस अवसर पर रात्रि के समय दीपोत्सव भी मनाया गया।
श्री राधामाधव देवस्थानम् मंदिर में राधा-कृष्ण भगवान युगल रूप में प्राण प्रतिष्ठित हैं। इस आलौकिक मंदिर की अनुपम छटा देखते ही बनती है। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्तों का हुजूम मंदिर में दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ा।
राष्ट्र के लिए कल्याणकारण
इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्टी ज्योतिर्विद श्री लोकेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि आज बहुत ही शुभ घड़ी है, यह क्षण वैसा ही है जैसा त्रेता युग में भगवान राम का जन्म हुआ था। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होना इस राष्ट्र के लिए परम कल्याणकारक है। इस राष्ट्र के साथ-साथ समूची पृथ्वी के लिए भी कल्याणकारक है। गुरू जी ने बताया कि भगवान का नित्यधाम अयोध्याधाम में दर्शन हर प्रकार से मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति एवं पुण्य में वृद्धि करने वाला होगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री मथुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि वसुप्रधा फाउंडेशन ट्रस्ट आस-पास के ग्रामीण इलाकों में सामाजिक कार्य बड़ी सक्रियता से कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा गौ सेवा के साथ-साथ असहाय लोगों की सहायता भी की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)