फिरोजाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने लखनऊ की कोर्ट में दिनदहाड़े गैंगस्टर की हत्या पर कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की अब कोई चीज नहीं है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इटावा में एक नाबालिग से दुराचार की घटना हुई।
उन्होंने बताया कि जानकारी में आया है कि इस मामले में उल्टा पीड़िता के भाईयों के खिलाफ ही रेप का मुकदमा दर्ज कर दिया गया, ताकि वह बयान बदल दे। प्रो. रामगोपाल यादव बुधवार को शिकोहाबाद स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें-‘डच नोबेल पुरस्कार’ से सम्मानित हुई भारतीय मूल की प्रोफेसर जोयिता…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात के मायनों पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुलाकात होना आम बात है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अब मुलाकातें तो होती ही रहेंगी। इस दौरान शिकोहाबाद के सपा विधायक डॉ. मुकेश वर्मा सहित अन्य सपा नेता उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)