Home राजनीति Priyanka Gandhi 23 को वायनाड सीट से करेंगी नामांकन, नॉमिनेशन में शामिल...

Priyanka Gandhi 23 को वायनाड सीट से करेंगी नामांकन, नॉमिनेशन में शामिल होंगे कई दिग्गज

Priyanka-Gandhi-Congress

Wayanad bypoll, नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi ) बुधवार 23 नवबंर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वह कलपेट्टा में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

प्रियंका 23 अक्टूबर को नामांकन पहले करेंगी रोड शो

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी सुबह 11 बजे कलपेट्टा न्यू बस स्टैंड पर रोड शो करेंगे। इस रोड शो के जरिए वह ताकत दिखाएंगे। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा कलेक्टर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः- Haryana Cabinet: हरियाणा में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी सीट

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड और रायबरेली से चुनाव जीतने में सफल रहे थे। इसके बाद उन्होंने वायनाड से इस्तीफा देकर रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला किया। रायबरेली गांधी परिवार की पारंपरिक सीट है।

2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन अमेठी में उन्हें बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अपनी रणनीति बदलते हुए राहुल गांधी को अमेठी की जगह रायबरेली से मैदान में उतारा और पार्टी की यह रणनीति राहुल गांधी की जीत के रूप में सामने आई। इस बार राहुल गांधी दोनों सीटें जीतने में सफल रहे। बाद में उन्होंने एक सीट से इस्तीफा दे दिया।

राहुल गांधी के वायनाड से इस्तीफा देने के बाद अब वहां उपचुनाव होने जा रहा है। कांग्रेस ने वहां प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने इस सीट से नव्या हरिदास को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद यहां मुकाबला काफी दिलचस्प होता नजर आ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version