Featured बंगाल

शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव, TMC नेता पार्थ भौमिक को दी थी ये धमकी

shubhendu-adhikari
कोलकाता: तृणमूल विधायक पार्थ भौमिक को जेल भेजने की धमकी देने के आरोप में भाजपा के वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पारित किया गया है। शुक्रवार को विधानसभा में बहस के दौरान शुभेंदु ने पार्थ भौमिक से कहा था कि आपका नाम चुनावी हिंसा मामले में है। सीबीआई जांच कर रही है। देखूंगा एक महीने में जेल भेज दूंगा। इसको लेकर शुक्रवार को ही उन्होंने विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया था। शनिवार को स्पीकर विमान बनर्जी की सहमति से इसे स्वीकार कर लिया गया और सदन को चर्चा की अनुमति दी गई। अध्यक्ष ने बहुमत की सहमति मिलने के बाद इसे जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है. यह सातवीं बार है जब राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। नैहाटी के विधायक पार्थ भौमिक ने बताया कि शुभेंदु की धमकी के बाद मैं असुरक्षा की भावना से गुजर रहा हूं, इसलिए मैंने कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाल बाजार के हरे स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह भी पढ़ें-महागठबंधन का हिस्सा हूं इसलिए लालू के परिवार पर पड़ रहे छापे, बोले CM... स्पीकर बिमन बनर्जी ने बताया है कि मैंने पूरे मामले को विधानसभा के रिकॉर्ड में शामिल कर लिया है। विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सदन की होती है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पार्थ ने उनसे मुलाकात के बाद अपनी चिंता व्यक्त की थी, जिसके बाद उन्होंने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया था। इसी के अनुरूप संबंधित नोटिस दिया गया था जिसे शनिवार को पारित कर दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)