Home फीचर्ड रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंसी ‘पृथ्वीराज’, सोशल मीडिया पर...

रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंसी ‘पृथ्वीराज’, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहिष्कार की मांग

मुंबईः अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की आगामी फिल्म पृथ्वीराज ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा है। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, लेकिन रिलीज से पहले ही इसका विरोध होना शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के बहिष्कार की मांग उठ रही है। दरअसल इस फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि फिल्म में पृथ्वीराज को राजपूत सम्राट के रूप में दिखाया गया है, जबकि वह गुर्जर थे।

यहीं नहीं उनका कहना है कि पृथ्वीराज के पिता गुर्जर थे ऐसे में पृथ्वीराज राजपूत कैसे हो सकते हैं। यह इतिहास के साथ खिलवाड़ है। इन्हीं कारणों की वजह से कुछ लोग इस फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं। ट्विटर पर भी बॉयकॉट पृथ्वीराज मूवी ट्रेंड हो रहा है। आगामी फिल्म पृथ्वीराज में अभिनेता अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि अभिनेत्री मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें-आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगाता है आईलाइनर, इस तरह लगायें परफेक्ट लाइनर

फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा अभिनेता संजय दत्त, सोनू सूद और आशुतोष राणा भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 21 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version