Home देश PM Modi In Deoghar: पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, कल...

PM Modi In Deoghar: पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, कल बदला रहेगा शहर का यातायात

रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को देवघर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री (Prime Minister) यहां देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) के अलावा हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात झारखंड (Jharkhand) को देंगे। उनके कार्यक्रम के मद्देनजर देवघर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था ( traffic system) को सुचारु बनाने की भी योजना बना ली है।

ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे को मिली राहत, स्पीकर के निर्णय…

आज की ताजा खबर के अनुसार, देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के आगमन को लेकर 12 जुलाई को वाहनों के वैकल्पिक रूट लाइन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ऐसे में देवघर आगमन के अवसर पर इस दिन देवघर शहरी क्षेत्र (जसीडीह नगर, कुण्डा, मोहनपुर, रिखिया थाना) में व्यवसायिक वाहनों, भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रातः छह बजे से शाम सात बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। यात्री वाहनों के लिए भी अलग व्यवस्था की गयी है। यात्री वाहनों के लिए निर्धारित पथों पर वैकल्पिक रूट निर्धारित किया गया है।

ये होगा वैकल्पिक रूट –

– जसीडीह की ओर से आने वाले यात्री वाहन बेलाबगान दुर्गाबाड़ी होते हुए सत्संग रेलवे ओवर ब्रिज होकर शंख मोड़-कोरियासा-कुण्डा मोड़-बैजनाथपुर होकर बस स्टैंड जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाली यात्री वाहन बैजनाथपुर (Baijnathpur) से रांगा मोड़ की ओर जाएंगे।

– देवीपुर की तरफ से आने वाले यात्री वाहन रोहिनी से आते हुए कोरियासा-कुण्डा मोड़-बैजनाथपुर होकर बस स्टैंड जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले यात्री वाहन बैजनाथपुर से रांगा मोड़ पहुंचेंगे।

– मधुपुर, सारठ एवं सारवां की तरफ से आने वाली यात्री वाहन कुण्डा मोड़-बैजनाथपुर होकर बस स्टैंड जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले यात्री वाहन बैजनाथपुर से रांगा मोड़ जाएंगे।

– दुमका और गोड्डा की तरफ से आने वाली यात्री वाहन बैजनाथपुर होकर बस स्टैंड पहुंचेंगे।

(#indiapublicnews की ताजा खबर जानने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version