गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर असम आएंगे। इस दौरान राजधानी गुवाहाटी में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री के दौरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री के अनुसार प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.30 बजे गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से आईआईटी गुवाहाटी और फिर चांगसारी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाएंगे। यहां प्रधानमंत्री चांगसारी एम्स के साथही तीनों मेडिकल कॉलेजों- नगांव, कोकराझार और नलबाड़ी का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि एम्स का 85 प्रतिशत काम पहले ही पूरा हो चुका है। एम्स के निर्माण पर 1,123 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। हर साल 100 छात्र चिकित्सा विषय का अध्ययन करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री आयुष्मान असम योजना के तहत एक करोड़ 10 लाख लोगों के लिए कार्ड जारी करेंगे। उस दिन प्रधानमंत्री प्रतीकात्मक रूप में कार्ड जारी करेंगे। आईआईटी गुवाहाटी और असम सरकार के बीच समझौता ज्ञापन के अनुसार मॉडल नामक संस्थान का उद्घाटन एम्स से ही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-DA crisis : दिल्ली में आंदोलन में शामिल कर्मचारियों पर बंगाल सरकार कर सकती है कार्रवाई
प्रधानमंत्री दोपहर 1.45 बजे गौहाटी हाई कोर्ट के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री कोइनाधारा जाएंगे। प्रधानमंत्री शाम 4.45 बजे सोरूसजाई पहुंचेंगे। सोरूसजाई पहुंचने के बाद 11 हजार बिहुवा और बिहुवतियां (बिहू नृत्य कलाकार) प्रधानमंत्री के सामने बिहू नृत्य प्रस्तुत करेंगी। 15 मिनट तक बिहू प्रदर्शित किया जाएगा और इसके माध्यम से एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री सोरूसजाई से नामरूप की मेथेनॉल परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना में असम सरकार का 51 प्रतिशत और ओआईएल का 49 प्रतिशत निवेश होगा। प्रधानमंत्री 100 करोड़ रुपये की लागत से रंगघर के सौंदर्यीकरण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। दोनों कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री ब्रह्मपुत्र पर पलाशबाड़ी-शुअलकुची को जोड़ने वाले फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)