Home देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में लगवायी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में लगवायी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एम्स में कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। उन्हें कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इससे पूर्व एक मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने पहला टीका लगवाया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार की तरह ही वैक्सीन लगवाने सुबह-सुबह एम्स पहुंचे ताकि सुरक्षा कारणों से आम आदमी को सड़क पर आवागमन में दिक्कत न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा और पंजाब की निशा शर्मा ने टीका लगाया। एक मार्च को प्रधानमंत्री को नर्स पी निवेदा ने पहला टीका लगाया था।

यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण में तेजी के चलते लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी में…

प्रधानमंत्री ने इस दौरान दोनों नर्सो से बात भी की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने सभी से अपील की है कि यदि वैक्सीन लेने के योग्य हैं तो जल्द अपनी डोज लें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है।

Exit mobile version