अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में तौकते चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। हवाई निरीक्षण के बाद मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री चक्रवात पीड़ितों की मदद के लिए राहत पैकेज की भी घोषणा कर सकते हैं।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने भावनगर से एक हेलीकॉप्टर से तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। मोदी का अमरेली और गिर सोमनाथ के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश दीव का भी हवाई निरीक्षण करने का कार्यक्रम है। हवाई निरीक्षण के बाद मोदी अहमदाबाद पहुंचकर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्य के वरिष्ठ सचिवों के साथ समीक्षा बैठक कर स्थिति का आकलन करेंगे। माना जा रहा है कि तूफान से प्रभावित गुजरात के 500 करोड़ रुपये तक का राहत पैकेज देने की घोषणा कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में विनाशकारी चक्रवान तौकते से पूरे इलाके में भारी नुकसान हुआ है। सौराष्ट्र से लेकर दक्षिण गुजरात के कई जिलों में 8 घंटे में 5 इंच तक बारिश हुई है। हजारों झोपड़ियां, बिजली के पोल और सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। राज्य के भावनगर, वलसाड, सूरत, अमरेली, भरूच, आणंद, अहमदाबाद और अन्य जिलों में बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेंः-बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गूगल लेकर आया नया फीचर, देखें इसकी खासियत
इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि च्रकवात से किसानों, बागवानों के अलावा मछुआरों को भी नुकसान हुआ है। ऐसे सभी नुकसानों का तत्काल सर्वेक्षण कराने के बाद उन्हें आर्थिक सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो दिनों में सब कुछ सुचारू होने के बाद सहायता पहुंचाने का काम किया जाएगा।