Home देश PM Modi In Deoghar: देवघर पहुंचे प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया...

PM Modi In Deoghar: देवघर पहुंचे प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने और झारखंड (Jharkhand) को विभिन्न योजनाओं की सौगात देने के लिए देवघर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें..ऑल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर की जमानत अर्जी पर आज आ सकता है ‘सुप्रीम’ फैसला

एयरपोर्ट उद्घाटन समारोह शुरू हो चुका है। समारोह में स्थानीय सांसद निशिकांत ठाकुर ने प्रधानमंत्री समेत अन्य मेहमानों का स्वागत किया। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मंच से संबोधित किया। समारोह में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि एयरपोर्ट के उद्घाटन से सपना पूरा होने जैसी खुशी मिल रही है। मंच पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख सहित अन्य उपस्थित हैं।

देवघर एयरपोर्ट शुरू, पहले यात्री विमान ने की लैंडिंग –

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के देवघर पहुंचने से पहले से ही देवघर एयरपोर्ट (Deoghar airport) गुलजार हो गया है। मंगलवार को एयरपोर्ट पर पहले यात्री विमान की लैंडिंग हुई। कोलकाता से देवघर के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने सेवा शुरू कर दी है। पहली उड़ान में 40 से अधिक यात्रियों को लेकर विमान कोलकाता से देवघर पहुंचा। इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी सहित कई नामी गिरामी पैसेंजर भी थे। एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सभी यात्रियों का स्वागत किया। अपने यात्रा अनुभवों पर कुणाल और दूसरे यात्रियों ने खुशी जतायी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version