देश Featured

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने गुरु तेग बहादुर को शहीदी दिवस पर किया नमन

kovind and

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए तेग बहादुर का सर्वोच्च बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर पर, मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। तेग बहादुर ने लोगों की आस्‍था, विश्‍वास एवं अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच्‍च बलिदान किया था। उनकी शिक्षा और उनके कार्य हम सभी में मानव-प्रेम और देशभक्ति की भावना का संचार करते रहेंगे।

उपराष्ट्रपति वेंकैया ने ट्वीट कर शहीदी दिवस पर गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, गुरु तेगबहादुर ने निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा की और शांति और सार्वभौमिक भाईचारे का संदेश फैलाया। उन्होंने कहा, लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए तेग बहादुर का सर्वोच्च बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

यह भी पढ़ेंः-गोमती नगर रेलवे स्टेशन के दूसरे चरण की ई-नीलामी प्रक्रिया पूरी, मिली ये मंजूरी

वेंकैया ने अपने संदेश में एक दोहे, ‘साधन हेति इति जिनि करी। सीसु दिया पर सी न उचरी।। धर्म हेत साका जिनि किया। सीसु दिया पर सिररु न दिया।।’ का उल्लेख करते हुए कहा, धार्मिक असहिष्णुता के विरुद्ध, हमारी आस्था की रक्षार्थ गुरु तेग बहादुर के बलिदान को सादर नमन।