UP में योग की बयार, मंत्री, विधायक, डीएम ने जनता को दिया ये संदेश

0
23
international-yoga-day-in-up

UP, वाराणसीः 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 से एक सप्ताह पहले आदियोगी भगवान शंकर की नगरी में योग की बयार बहने लगी है। जिला प्रशासन की पहल पर शुक्रवार को नमोघाट पर योग सप्ताह की औपचारिक शुरुआत हुई। प्रदेश सरकार में मंत्री रवींद्र जायसवाल और पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

दुनिया भर में मिली पहचान

कार्यक्रम में मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि योग के मामले में भारत विश्व गुरु है। भारत ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई और योग के जरिए सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा दिया। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। यह शरीर को रोग मुक्त रखता है और मन को शांति प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति से जुड़ी यह गतिविधि अब विदेशों तक फैल चुकी है। हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है और इस दौरान दुनिया भर के लोग सामूहिक रूप से योग का अभ्यास करते हैं। विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे लंबा दिन होता है और योग से व्यक्ति की आयु भी लंबी होती है।

यह भी पढ़ेंः-Lucknow: 11 जून को दुबग्गा में मिला था युवती का शव, खुलासे के बाद प्रेमी गिरफ्तार

बताए गए योग के फायदे

11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने भी जनप्रतिनिधियों के साथ योग किया। अफसरों के मुताबिक 15 से 21 जून तक योग सप्ताह चलेगा। प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर योग व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी डॉ. सरोज शंकर राम के मुताबिक योग प्रशिक्षक अभय यादव, रक्षा कौर, मनीष पांडे ने सभी को योग प्रोटोकॉल कराया, योग के फायदे बताए तथा योग प्रोटोकॉल का संचालन डॉ. दीपिका दवे ने किया। योग कार्यक्रम में सहयोगी संस्था गोवर्धन पीठ के सभी प्रभारी व सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में करीब 597 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन पारस यादव ने किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)