Home छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां अंतिम दौर में, मार्च पास्ट की फाइनल रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां अंतिम दौर में, मार्च पास्ट की फाइनल रिहर्सल

धमतरी : स्वतंत्रता दिवस आने में अब सिर्फ दो दिन शेष है। जिला स्तर के मुख्य समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर है। समारोह स्थल सजने लगा है। वहीं पुलिस जवान, नगर सैनिक, एनसीसी, स्काउट-गाइड समेत अन्य सलामी के लिए मार्च पास्ट की तैयारियां में जुटी हुई हैं। इधर, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जिला पंचायत सीईओ प्रियंका महोबिया ने मुख्य समारोह स्थल खेल मैदान का निरीक्षण कर जवाबदार अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इस बार मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति नहीं होगी।

अंचल में स्वतंत्रता दिवस को उत्साह के साथ मनाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर ग्राम पंचायतों और स्कूलों में तैयारियां जोरों पर है। खेल मैदान पर अतिथि व ध्वज को सलामी देने के लिए पुलिस जवान, एनसीसी, स्काउट-गाइड ने मार्च पास्ट की तैयारियां की।

ये भी पढ़ें..हिसार कैंट में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 23 हजार युवाओं…

उल्लेखनीय है कि जिले का मुख्य समारोह धमतरी शहर के डा शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के विष्णु हिरवानी एकलव्य खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। यहां 76 वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को आयोजित होगी। मुख्य समारोह के अतिथि संसदीय सचिव, संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सुश्री शकुन्तला साहू होंगी। समारोह स्थल में बतौर मुख्य अतिथि सुबह ठीक नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रगान होगा। सुबह 9.02 बजे परेड का निरीक्षण और 9.25 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में शहीद परिवारों को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। सुबह 10 बजे पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह का समापन होगा।

जिपं सीईओ प्रियंका महोिया ने किया स्थल निरीक्षण-समारोह की नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत की सीईओ प्रियंका महोबिया ने तैयारियों को लेकर दोपहर को कार्यक्रम स्थल डा शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंच, अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि दीर्घा, बलिदानियों के परिजन तथा पत्रकारदीर्घा सहित मार्चपास्ट ट्रैक, विद्युत एवं पेयजल तथा माइक, टेन्ट आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए शाम तक पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि कल अंतिम पूर्वाभ्यास से पहले सभी तैयारियां पूर्ण की जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version