रांची: राजधानी रांची के लोअर चुटिया की नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष आकर्षक पूजा पंडाल (Durga puja pandal) का निर्माण कर रही है। समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने बुधवार को बताया कि इस बार पूजा पंडाल की थीम महादेव है। इस पूजा पंडाल में देवाधिदेव महादेव भोलेनाथ के कई रूप देखने को मिलेंगे। इसके अलावा पंडाल के मुख्य द्वार पर कोयंबटूर के आदि योगी की भव्य प्रतिमा भी नजर आएगी।
उन्होंने बताया कि पंडाल (Durga puja pandal) की लंबाई 110 फीट, चौड़ाई 60 फीट और ऊंचाई 50 फीट होगी। इसका निर्माण पश्चिम बंगाल के डेकोरेटर गौतम गौराई और बप्पा टेंट हाउस की देखरेख में किया जा रहा है। मां भगवती पूजा पंडाल में महादेव नटराज के रूप में मौजूद रहेंगे। उनके साथ भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और कार्तिकेय रहेंगे। महिषासुर कई रूपों में मां भगवती से माफी मांगता नजर आएगा।
ये भी पढ़ें..अब ट्रेन में बैठकर देखें झारखंड की खूबसूरत वादियां, मिली विस्टाडोम कोच की सौगात
महतो ने बताया कि मां भगवती की प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के प्रसिद्ध हुगली निवासी कार्तिक पाल के पुत्र कौशिक चित्रकार द्वारा किया जा रहा है। पूजा पंडाल (Durga puja pandal) की साज-सज्जा के साथ-साथ पूरे महादेव मंडा परिसर को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से सजाया जायेगा। पूजा पंडाल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड और समिति के स्वयंसेवक तैनात किये जायेंगे। पूरी पूजा पर करीब 20 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)