Home बंगाल Fake passport case: लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी

Fake passport case: लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी

fake-passport-case-action-will-be-taken-against-careless-officials

Fake passport case: फर्जी पासपोर्ट गिरोह पर लगाम लगाने के लिए लालबाजार अब लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार इस गिरोह के सदस्यों ने पिछले कुछ सालों में 121 फर्जी पासपोर्ट बनाए हैं, जिनमें से 70 से अधिक पासपोर्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं। शेष 50 पासपोर्ट जारी होने से पहले ही रोक दिए गए हैं। लालबाजार के अधिकारियों का दावा है कि ये फर्जी पासपोर्ट बांग्लादेश से आए घुसपैठियों के नाम पर बनाए गए थे। इन फर्जी पासपोर्ट धारकों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किए जाएंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि फर्जी पासपोर्ट धारक इन पासपोर्ट का इस्तेमाल कर विदेश यात्रा न कर सकें।

Fake passport case: आरोपियों की जांच जारी

लालबाजार ने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) के उन कर्मचारियों की पहचान की जा रही है जो इस गड़बड़ी में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आरपीओ को पत्र लिखा गया है। पासपोर्ट जारी करने से पहले पुलिस जांच के बाद आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। ऐसे में लालबाजार इस बात की भी जांच कर रहा है कि आरपीओ कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभा रहे थे या नहीं।

Fake passport case: वित्तीय लेन-देन की जांच

पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय करीब 1500 रुपये जमा कराने होते हैं। लालबाजार अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इन फर्जी पासपोर्ट के लिए पैसे किन खातों से आए। पुलिस पासपोर्ट फीस भरने के लिए इस्तेमाल किए गए बैंक खातों की जांच कर रही है। इसके अलावा पासपोर्ट आवेदन में दर्ज ईमेल आईडी की भी जांच की जा रही है।

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस गिरोह में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें ट्रैफिक पुलिस का एक अस्थायी होमगार्ड भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इमरान, मोहन साव और विश्वजीत घोष शामिल हैं। ये सभी हुगली जिले के रहने वाले हैं। इमरान को चांपदानी से, मोहन को नामखाना के मौसनी द्वीप से और विश्वजीत को तारकेश्वर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को चंदननगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना के बाद अब ‘टकला’ वायरस मचा रहा कोहराम ! तीन दिन में गंजे हो रहे लोग

चंदननगर कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस हिरासत में आरोपियों से पूछताछ के बाद और जानकारी सामने आने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version