Home उत्तर प्रदेश Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में एक और शूटर उस्मान मुठभेड़...

Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में एक और शूटर उस्मान मुठभेड़ में ढेर, 50 हजार का था इनाम

umesh-pal-hatyakand-usman

प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड के एक अन्य आरोपी को सोमवार को प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में आरोपी विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सिपाही भी घायल हो हुआ।

इससे पहले 27 फरवरी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज में मार गिराया था। पुलिस ने तीसरे ही दिन उमेश पाल की हत्या में शामिल अरबाज को मार गिराया था। अरबाज वह शख्स था जो हमले में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार चला रहा था। वह अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था। यह मुठभेड़ धूमनगंज इलाके में हुई है।

ये भी पढ़ें..Holi Special Recipe: मेहमानों के लिये घर पर बनायें मटका कुल्फी, जान लें आसान रेसिपी

बता दें कि राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह था। अरबाज समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी थे। पुलिस ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के वक्त कार अरबाज चला रहा था। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को आरोपी बनाया गया है। हाल ही में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी।

जानें क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि 27 फरवरी को बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल को उनके घर के सामने हत्या कर दी थी। कोर्ट से घर लौटते समय हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। जैसे ही उमेश पाल घर के सामने कार से उतरा तो बदमाशों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और फायरिंग व बमबाजी शुरू कर दी। इस दौरान इन बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें उमेश पाल और उनके सरकारी गनर संदीप निषाद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे गनर राघवेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version