Home उत्तर प्रदेश प्रयागराजः आप की “लोकतंत्र बचाओ रैली” में भारी संख्या में लोग हुए...

प्रयागराजः आप की “लोकतंत्र बचाओ रैली” में भारी संख्या में लोग हुए शामिल

Save Democracy Rally: आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रयागराज में लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया। इस रैली में केजरीवाल सरकार के विधायक दिलीप पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस मौके पर मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और उसकी खामियों को उजागर कर भाजपा और मोदी पर जमकर हमला किया गया। रैली में दिलीप पाण्डेय ने कहा 2013 से दिल्ली में लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है। 10 साल से आप पार्टी की सरकार की जीत से केंद्र की मोदी सरकार बौखला गई है इसलिए उनकी पार्टी के नेताओं को मोदी सरकार टारगेट कर परेशान कर रही है।

पांडेय ने जनता से कहा कि हमें अपने वोट की ताकत पहचाननी होगी, लोकतंत्र तभी मजबूत होता है जब लोग अपने वोट की कीमत समझेंगे। लोकतंत्र का मतलब यह है कि हम पांच साल के लिए जिसको चुनते हैं, उससे सवाल पूछने की ताकत होनी चाहिए और अच्छा नेता वही है जो बेहिचक इन सबके सवालों के जवाब दे। लोकतंत्र बचाओ रैली में मुख्य रूप से आप प्रभारी और सांसद संजय सिंह का किये जा रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाई गई।

कहा गया कि संजय सिंह अंतिम पायदाप में खड़े गरीबों, पटरी दुकानदारों की बुलंद आवाज थे, साथ ही केंद्र की मोदी सरकार को आए दिन चुभने वाले सवालों से घेरते रहते थे। भाजपा व मोदी ने उन सवालों के जवाब देने के बजाए संजय की आवाज को ही शांत करने का निर्णय ले लिया। इसी के चलते उनको परेशान करने व उनकी आवाज को दबाने के लिए उन्हें जेल में डाल दिया गया। आप नेता ने कहा कि हमें समझाना होगा कि आगामी 2०24 में भाजपा चुनाव हार रही है।

यह भी पढ़ें-Himachal Congress: सरकार के वार्षिक समारोह पर रोड शो करेंगे सीएम सुक्खू, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि सारे दल चुनाव लड़ने के लिए मैदान में अपनी ताकत झोक रहे हैं तो भाजपा ईडी और सीबीआई के जरिये चुनाव मैदान मारना चाहती है। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि संजय सिंह को आज पूरे देश के अंदर अपार जनसमर्थन मिल रहा है, क्योंकि संजय सिंह ने हमेशा सच्चाई की बात रखी। श्री सिंह हर मजलूम, गरीब, युवा, किसान की आवाज बने और उनकी आवाज को संसद को बराबर में उठाते रहे। 2०24 के चलते भाजपा संजय सिंह की आवाज का दबाना चाहती है।

सभाजीत ने कहा कि भाजपा धर्म, जाति और मजहब की राजनीति करती है जबकि हमारी पार्टी स्कूल, स्वास्थ्य, अस्पताल, सड़क की बात करती है। भाजपा जानती है कि केजरीवाल, संजय सिंह के रहते हुए चुनाव जीतना आसान नहीं है, इसीलिए भाजपा उनको जेल भेज रही है और केजरीवाल को भी जेल भेजने की साजिश रच रही है।

इस मौके पर आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कि प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के संघर्ष के संदेश को प्रयागराज के हर गांव में पहुंचना है जो सरकार के खिलाफ सवाल पूछता है उसको निशाना बनाया जा रहा है इस दौरान काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, प्रांत महासचिव मनोज गुप्ता, छात्र विंग अध्यक्ष वंशराज दुबे, पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अंजनी मिश्रा , यूथ विंग प्रदेश महासचिव अंकित परिहार, ज़िलाध्यक्ष सर्वेश यादव सहित तमाम वरिष्ठ साथी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version