Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आज 23वां दिन है। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के उत्साह और उमंग में कोई कमी नहीं है। देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु श्रद्धा और आस्था के साथ पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाने और पुण्य प्राप्ति के लिए हर रोज प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। इस बीच भूटान नरेश (bhutan naresh) जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को सीएम योगी के साथ महाकुंभ पहुंच और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है।
Mahakumbh 2025: भूटान नरेश ने पक्षियों को डाला दाना
इससे पहले सीएम योगी सुबह भूटान नरेश के साथ बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से महाकुंभ आए। जहां अरैल घाट से नाव पर सवार होकर संगम गए और स्नान किया। इस दौरान भूटान नरेश ने योगी के साथ पक्षियों को दाना डाला और फोटो भी खिंचवाई। यहां स्नान और पूजा के बाद अक्षयवट और हनुमान मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे वे त्रिवेणी संकुल अरैल पहुंचेंगे, जहां एक घंटे के आरक्षित समय में भोजन करेंगे। यहां से भूटान नरेश वापस लौट जाएंगे।
Mahakumbh 2025: 5 फरवरी को आएंगे PM मोदी, संगम में लगाएं डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए पांच फरवरी को प्रयागराज आएंगे। वह गंगा स्नान और पूजा के बाद वापस चले जाएंगे। पहले पीएम का पांच घंटे का कार्यक्रम प्रस्तावित था। सोमवार को उनके कार्यक्रम के लिए रिहर्सल की गई। पीएम सुबह करीब 10 बजे प्रयागराज आएंगे। बमरौली एयरपोर्ट से वह डीपीएस हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से क्रूज से निषादराज संगम पर बनी वीआईपी जेटी पहुंचेंगे। यहां करीब एक घंटे रुकेंगे।
ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब
इस दौरान स्नान और पूजन करेंगे। फिर वह क्रूज से अरैल जाएंगे और अरैल से फिर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वापस लौटेंगे। मेला अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। पहले संगम में स्नान के बाद पीएम को सेक्टर 6 में बने राजकीय मंडप और नेत्र कुंभ शिविर का भ्रमण करना था, लेकिन सोमवार शाम घोषित कार्यक्रम में यह शामिल नहीं है। पीएम के स्वागत के लिए सीएण योगी भी प्रयागराज आएंगे। इससे पहले पीएम 19 दिसंबर को प्रयागराज आए थे और गंगा पूजन किया था।
Mahakumbh 2025: अब तक 37 करोड़ लोग लगा चुके डुबकी
गौरतलब है कि महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। मंगलवार सुबह 10 बजे तक 42 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। सोमवार यानी वसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया था।