Magh Mela 2024, प्रयागराजः पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) के साथ ही संगम की रेती पर चल रहे माघ मेले की शुरूआत आज से हो गई। लोगों का कल्पवास शुरू हो गया जो 24 फरवरी को माघी पूर्णिमा तक चलेगा। कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो मकर संक्रांति पर पहुंचते हैं। आज गुरुवार को पौष पूर्णिमा पर्व के मौके पर कड़ाके की ठंड के बावजूद भी श्रद्धालुओं की भीड़ पुण्य लाभ कमाने के लिए आ रही।
Magh Mela 2024: कल्पवास से मिलती है आध्यात्मिक शांति
हरियाणा चरखी दादरी आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज का कहना है कि वह विश्व शांति और चतुर्दिक उन्नति के लिए कल्पवास करते हैं। इससे जहां उन्हें आत्मिक शान्ति मिलती है वहीं आत्मा और शरीर को दैवीय शक्ति भी मिलती है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को चाहिए कि वह एक माह तक प्रयाग में आकर कल्पवास जरूर करें। यहां आने से आत्मिक शान्ति की अनुभूति और दैवीय शक्ति की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़ें..Paush Purnima 2024: आज है पौष पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और दान करने का सही समय
सुरक्षा के कड़े प्रबंधन
बता दें कि, इसके बाद 09 फरवरी को मौनी अमावस्या और 14 फरवरी को बसंत पंचमी तथा 24 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 08 मार्च को महाशिवरात्रि का स्नान होगा। इस बार मेला क्षेत्र 786 हेक्टेयर में बसाया गया है। जिसे तीन जोन में बांटा गया है। सात सर्किल और 14 थानों के साथ 41 चौकियां स्थापित की गयी हैं। सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किये गये हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार यह माघ मेला आगामी महाकुम्भ मेले का ट्रायल होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)