Home फीचर्ड प्रशांत किशोर का RJD पर तंज, बोले-बिहार को बर्बाद करने वाले...

प्रशांत किशोर का RJD पर तंज, बोले-बिहार को बर्बाद करने वाले आज कहां से देंगे 10 लाख नौकरी

हाजीपुर : बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनाने में जुटे जाने-माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को राजद पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल में बिहार को तबाह करने वाले आज कहां से 10 लाख रोजगार देंगे।

अपनी जनसुराज यात्रा के 203वें दिन वैशाली जिले के चेहराकला गांव पहुंचे किशोर ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनते ही 10 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया है। ये नई सरकारी नौकरियां कहां से देंगी, जब सरकार उन लोगों को वेतन नहीं दे पा रही है जो पहले से ही सरकारी नौकरी में हैं। लेकिन उन्होंने बिना सोचे समझे पहली ही कैबिनेट में 10 लाख नौकरियां देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि क्या अगस्त 2022 में महागठबंधन की सरकार बनी थी, उसके बाद से कोई कैबिनेट बैठक नहीं हुई?

यह भी पढ़ें-हरियाणा: CM खट्टर ने 131 करोड़ की आठ विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी,

उन्होंने कहा कि आज बिहार में शराब और रेत माफिया का सबसे बड़ा फलता-फूलता धंधा है. शराब की दुकानें बंद हैं लेकिन होम डिलीवरी चालू है। उनकी पदयात्रा अब तक 2500 किमी से अधिक की दूरी तय कर चुकी है। प्रशांत किशोर ने कहा कि लोगों को डर था कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी और यही हो रहा है। लोगों का कहना है कि इस साल 15 से ज्यादा प्रधानों की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है और 6 से ज्यादा सरपंचों की हत्या की जा चुकी है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लोगों के मन में जो डर था वह बढ़ता नजर आ रहा है। फायरिंग, हत्या, अपहरण, जबरन वसूली और डकैती की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version