Home फीचर्ड एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने दिया बेटी को जन्म, पोस्ट शेयर कर दी...

एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने दिया बेटी को जन्म, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

मुंबईः फिल्म हंगामा 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जानी-मानी अभिनेत्री प्रणिता सुभाष माँ बन गई हैं। अभिनेत्री ने अपने पहले बच्चे के रूप में प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद प्रणिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी।

प्रणिता ने बेटी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- आखिरी के कुछ दिन बहुत ही विचित्र थे। मैं अपने आपको भाग्यशाली मानती हूं कि मेरे पास गायनोकोलॉजिस्ट मां हैं, लेकिन उनके लिए भी यह वक्त बहुत मुश्किल था। हमारे पास डॉक्टर सुनील ईश्वर और उनकी टीम थी, जिन्होंने डिलीवरी को बहुत ही आसान बना दिया। मैं आप लोगों के साथ बेबी के बर्थ की स्टोरी साझा करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। प्रणिता सुभाष की इस पोस्ट के बाद फैंस एवं सेलिब्रिटी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें..देश में कोरोना वायरस में इजाफा, बीते 24 घंटे में 8…

गौरतलब है कि प्रणिता ने 30 मई 2021 को बैंगलोर के एक व्यवसायी नितिन राजू संग एक निजी समारोह में शादी की थी और इसकी जानकारी उन्होंने शादी के अगले दिन सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी थी। वहीं इसी साल अप्रैल में प्रणिता ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ साझा की थी। प्रणिता और नितिन राजू के घर में नन्हीं परी के जन्म से खुशी और उत्साह का माहौल है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version