PM Garib Kalyan Yojana 2024 : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का कैसे उठाएं लाभ ?

67
pm-garib-kalyan-yojna

PM Garib Kalyan Yojana 2024 Kya hai : भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलो राशन दिया जाता है, वहीं अब इस योजना को 2029 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिससे गरीब परिवारों को आने वाले समय में भी लाभ मिलता रहेगा। इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत कब हुई थी ?  

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत कोविड महामारी के बाद साल 2020 में हुई थी। इस योजना को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब परिवारों को राशन का वितरण करने के लिए शुरु किया था। गौरतलब है कि, जब पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का दौर चल रहा था तब Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana के तहत राशन कार्ड धारकों को 5 किलों मुफ्त अनाज दिया जाता था। बता दें, आज इस योजना के द्वारा 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों के परिवार जो इस योजना से जुड़ें नियमों का पालन कर रहे हैं। उन्हें 35 किलो राशन मुफ्त में दिया जा रहा है। हालांकि, अब इस योजना को 5 साल और बढ़ा दिया गया है, अब यह योजना साल 2029 तक चलेगी।

योजना का नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को राशन प्रदान करना
कब हुई थी शुरुआत साल 2020
कैसे करें आवेदन कैसे करें आवोदन- ऑफलाइन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में कैसे करें आवेदन ?  

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मान्य नही है। बता दें, यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (pm yojana) के द्वारा गरीब वर्ग के लोगों के लिए भोजन वितरण कार्यक्रम शुरू किया है। अगर आप अंत्योदय पात्र है, तो आप राशन की सरकारी दुकानों से अनाज को ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी नजदीकी राशन की दुकान पर जाना होगा, वहां पर आपको राशन कार्ड को जमा करना होगा। फिर आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के फायदें 

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को 5 किलो राशन मुफ्त में देती है।
  • बच्चों के लिए पौष्टिक आहार भी दिया जाता है, जिससे बच्चों के शरीर का विकास हो सके और वे कुपोषण व अन्य बिमारियों से दूर रह सके।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों के परिवार को राशन के लिए पैसे खर्च नही करने पड़ते है। जिससे गरीब परिवारों को आर्थिक रुप से मदद मिलती है।
  • इस योजना के तहत राशन की आवश्यकता पूरी हो जाती हैं। आपके राशन कार्ड पर जितने व्यक्ति जुड़े है, उसके हिसाब से 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन दिया जाता हैं।

pm-garib-kalyan-yojana-2024

कैसे ले सकते है लाभ ? 

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आपका कार्ड भी यूपी का है इसके बाद भी आप किसी भी राज्य में इस राशन कार्ड के जरिए उचित मूल्य पर सरकारी राशन खरीद सकेंगे। इसके लिए किसी भी तरह की सीमा या नियमों का पालन नहीं करना होगा। आप किसी भी राज्य में फ्री राशन का फायदा उठा सकते हैं। अच्छी बात ये है कि, इसके लिए आपको नया कार्ड बनवानें की जरुरत नही पड़ेगी आप पुराने कार्ड से ही इस योजना का लाभ ले सकते है।

ये भी पढ़ें:- PM Yojana Adda 2024 List: यहां देखें पीएम द्वारा शुरू की गईं योजनाओं की पूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का उद्देश्य  

प्रधानमंत्री रोजगार योजना का उद्देश्य गरीब और शिक्षित बेरोजगारों को आर्थिक रुप से सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत उन परिवारों को जो आर्थिक रुप से कमजोर है, उनको राशन का वितरण कर आर्थिक रुप से सहायता प्रदान की जाती है। बता दें, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना परिवार के एक सदस्य पर 5 किलो राशन का वितरण करती है।

  • पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत सभी कार्ड धारकों को लाभ मिलता है।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 80 करोड़ लोगों को सब्सिडी भी दी जाती है।
  • यह योजना लाभार्थियों को 5 किलो अतिरिक्त राशन प्रदान करती है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को 2 रुपये किलो गेहूं और 3 रुपये किलो चावल दिया जाता है।
  • पीएम गरीब कल्याण योजना भारत के गरीबों के आर्थिक, स्वास्थ्य और भोजन संबंधी संकट को कम करने में मदद करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)