विशेष Featured

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

pm awas yojana 2023
[caption id="attachment_683288" align="alignnone" width="700"]pradhan-mantri-awas-yojana Image From - Google[/caption] लखनऊः प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) एक ऐसी स्कीम है जिसक लक्ष्य समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को किफायती आवास प्रदान करना। इस योजना की शुरूआत 2015 में हुई थी। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को भारत के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में किफायती घर पाने में सहायता करती है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को वर्ष 2024 तक बढ़ा दिया गया है। पक्के घरों के कुल लक्ष्य को भी संशोधित कर 2.95 करोड़ घर कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवाज योजना के तहत चयनित लाभार्थियों की लिस्ट जारी की जाती है । प्रधानमंत्री आवास योजना सूची समय-समय पर अपडेट होती रहती है। इस लिस्ट में तमाम लाभार्थियों के नाम हर दिन जुड़ते रहते हैं । ये भी पढ़ें..Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जाप, पूरी होगीं सभी मनोकामनाएं पीएम आवास योजाना दो प्रकार की होती है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण। देश के जिन नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन किया था उन सभी के लिए एक खुशखबरी है। सरकार ने आवेदन करने वाले लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 को लिस्ट जारी कर दिया है। इस सूची में वह सभी लाभार्थी शामिल है जिनके आवेदन फॉर्म और दस्तावेज पूर्ण रूप से सही थे। जिन उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के लिए आवेदन किया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वे प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट  Pmaymis.gov.in पर ग्रामीण व शहरी आवास योजना की लिस्ट उपलब्ध करवाई गयी है। यदि आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लाभार्थी सूची (PMAY List) में है तो आप इस नियमों का पालन कर सकते हैं। सबसे पहले आप प्रधानमंत्री आवाज योजना PMAY(U) की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmaymis.gov.in/) पर जाएं। अगले चरण में, 'Search Beneficiary' विकल्प पर जाएं और ड्रॉप-डाउन मेनू से 'Search by Name' विकल्प चुनें। यहां आवेदन पत्र में अपने नाम के पहले 3 अक्षर दर्ज करें और 'Show' पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद, रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। बस स्क्रीन देखें और अपना नाम और अन्य जानकारी पाएं। यदि आपने PMAY यानी ग्रामीण 2022-23 के तहत पंजीकरण किया है, तो यहां उन विकल्पों की सूची दी गई है जिन्हें आप PMAY सूची 2022-23 में अपना नाम देखने के लिए चुन सकते हैं। पीएम आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmaymis.gov.in/) पर जाएं। मेनू से ‘Stakeholders’ विकल्प चुनें। फिर PMAYG लाभार्थी पर क्लिक करें। यहां आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची में अपना नाम देखने के दो विकल्प मिलेंगे। 1*  पंजीकरण संख्या द्वारा- यदि आपको आवश्यक फ़ील्ड में अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगा और फिर, 'सबमिट ' पर क्लिक करना होगा, यदि आपका नाम सूची में है, तो आपकी स्क्रीन पर इसका विवरण दिखेगा। 2*  पंजीकरण संख्या के बिना: यदि आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है, तो ‘एडवांस सर्च (Advanced Search)’ नाम का दूसरा विकल्प चुनें। वहां पर पूछे गए विवरण जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि दर्ज करें। इसके पश्चात् आपसे निम्न जानकारी मांगी जायेगी:
  1. नाम
  2. खाता सं. के साथ BPL संख्या
  3. स्वीकृति आदेश
  4. पिता / पति का नाम
इन सभी विवरणों को भरने के बाद, ‘सर्च (Search)’ पर क्लिक करें और सूची में अपना नाम देखें।

प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दस्तावेज

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है उन सभी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है।
  • घर ना होने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थी

प्रधानमंत्री आवाज योजना का लाभ लेने के लिए जो-जो लाभार्थी पात्र माने जाएंगे। उनकी सूची लेख में नीचे दी जा रही है। जो उम्मीदवार योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आर्थिक कमजोर वर्ग: जिनकी सालाना आय ₹30,0000 या फिर उससे कम है।
  • निम्न आय वर्ग: जिनकी सालाना आय ₹300000 से ₹600000 तक है।
  • मध्य आय वर्ग: जिनकी सालाना आय ₹60,0000 से ₹1800000 तक है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) (शहरी) सूची राज्य-वार खोजें (22 अगस्त 2022 को PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया गया)

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021-22

राज्य का नाम स्वीकृत जमीन पूर्ण
       
गुजरात 1054790 874260 737624
हरयाणा 165427 87882 53197
हिमाचल 13053 12625 7636
झारखंड 234114 209450 112413
कर्नाटक 700578 590958 273695
केरल 157430 128728 102382
मध्य प्रदेश 958100 857120 519293
आंध्र प्रदेश 2071776 1904774 582306
बिहार 326546 307769 96089
छत्तीसगढ 301781 253987 148254
गोवा 3097 2867 2865
महाराष्ट्र 1634553 868828 638816
ओडिशा 212950 161325 108445
पंजाब 111896 100420 55018
राजस्थान 266692 170167 137514
तमिलनाडु 691236 629845 462710
तेलंगाना 247079 235413 210079
उत्तर प्रदेश 1714013 1529038 1139419
त्रिपुरा 94289 80570 60023
एक प्रायद्वीप 378 377 45
चंडीगढ़ 1194 1129 1129
दिल्ली 28449 27288 27288
जम्मू-कश्मीर 48832 46631 14407
लद्दाख 1363 1071 596
उत्तराखंड 66473 39774 24986
पश्चिम बंगाल 693436 488633 283203
अरुणाचल 8999 8200 3321
असम 161309 155350 52942
मणिपुर 56029 45084 6332
मेघालय 4752 3637 902
मिजोरम 40452 35360 5324
नगालैंड 32335 31904 7899
सिक्किम 701 562 179
  निष्कर्ष निष्कर्ष- इस पोस्ट में हमने आपको जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में कैसे आप अपना नाम चेक कर सकते है. इसके साथ ही हमने जाना कि इसके लिए पात्रता क्या है और कौनसे डाक्यूमेंट्स लगेंगे. ऊपर बताये गए तरीके से आप प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020-21 से लेकर पहले या बाद की लिस्ट भी चेक कर सकते है. (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)