Home दुनिया विश्वास मत हारे प्रचंड, 18 महीने बाद हुए सत्ता से बाहर, आज...

विश्वास मत हारे प्रचंड, 18 महीने बाद हुए सत्ता से बाहर, आज ही होगा नई सरकार का गठन

Pushpa-Kamal-Dahal-prachand

Nepal, काठमांडूः प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ संसद में विश्वास मत हार गए हैं। विश्वास मत हारने के साथ ही प्रचंड 18 महीने बाद सत्ता से बाहर हो गए हैं। राष्ट्रपति कानूनी सलाह ले रहे हैं और आज नई सरकार बनने की उम्मीद है।

194 सांसदों ने दिया खिलाफ वोट

प्रधानमंत्री प्रचंड ने आज प्रतिनिधि सभा में अपना विश्वास पुनः प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव रखा। विश्वास मत के पक्ष में मात्र 63 सांसदों ने मतदान किया, जबकि 194 सांसदों ने विश्वास मत के खिलाफ मतदान किया। विश्वास मत में हार के साथ ही संवैधानिक प्रावधानों के तहत प्रचंड 18 महीने बाद सत्ता से बाहर हो गए हैं। विश्वास मत के दौरान माओवादी, नेशनल इंडिपेंडेंट पार्टी और एकीकृत समाजवादी पार्टी के सांसदों ने उनके पक्ष में मतदान किया। नेपाली कांग्रेस, सीपीएन यूएमएल, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी, जनमत पार्टी, डेमोक्रेटिक समाजवादी पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के सांसदों ने विरोध में मतदान किया।

यह भी पढ़ेंः-Paris Olympics : तीरंदाजी में भारत और चीन देंगे साउथ कोरिया को टक्कर

राष्ट्रपति करेंगे आमंत्रित

मत विभाजन के दौरान सदन में कुल 258 सांसद मौजूद थे। सदन में मौजूद नेपाल मजदूर किसान पार्टी के एक सांसद ने खुद को मतदान प्रक्रिया से दूर रखा। मतदान के दौरान राष्ट्रीय जनमोर्चा, आम जनता पार्टी और दो निर्दलीय सांसद अनुपस्थित रहे। अब इसके बाद राष्ट्रपति नई सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए राष्ट्रपति ने संविधान विशेषज्ञों को विचार-विमर्श के लिए राष्ट्रपति भवन बुलाया है। नेपाल के संविधान के अनुसार गठबंधन सरकार के विफल होने पर सबसे बड़ी पार्टी के संसदीय दल के नेता को प्रधानमंत्री बनने के लिए आमंत्रित करने का प्रावधान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version