Home फीचर्ड Prabhu Deva के आंगन में गूंजी किलकारी, दूसरी पत्नी ने बेटी को...

Prabhu Deva के आंगन में गूंजी किलकारी, दूसरी पत्नी ने बेटी को दिया जन्म

prabhu-deva

Prabhu Deva: मुंबईः हिंदी सिनेमा के दिग्गज कोरियोग्राफर प्रभु देवा (Prabhu Deva) के घर फिर किलकारी गूंजी है। प्रभु देवा चौथी बार पिता बन गये हैं। प्रभु देवा ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। प्रभु देवा के पूर्व पत्नी से तीन बेटे हैं। चौथी बार पिता बनने के बाद प्रभु देवा काफी खुश हैं। इस खुशी एक वजह यह भी है कि उनके आंगन में पहली बार बेटी के कदम पड़े हैं। दूसरी पत्नी हिमानी ने एक बेटी को जन्म दिया है। 50 वर्षीय प्रभु देवा ने कहा कि हां, ये सच है। मैं इस उम्र में एक बार फिर से पिता बना हूं। मैं बहुत खुश हूं और खुद को कंप्लीट महसूस कर रहा हूं।

प्रभु देवा (Prabhu Deva) अपने लाडली के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं इसलिए उन्होंने अपना काम का बोझ भी कम कर दिया है। प्रभ देवा ने कहा कि मैंने पहले ही अपना काम कम कर दिया है। मुझे लगा कि मैं बहुत अधिक काम कर रहा हूं। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।“ भारत के ’माइकल जैक्सन’ कहे जाने वाले प्रभु देवा अपनी निजी जिंदगी के बारे में कम ही बात करते हैं।

ये भी पढ़ें..Deepika-Ranveer New Home: शाहरूख खान के पड़ोसी बने ‘दीपवीर’, जानें कपल…

2020 में की थी गुपचुप शादी

साल 2020 में उन्होंने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली थी। बाद में जब यह खबर सामने आई तो भी प्रभु देवा ने अपनी शादी पर चुप्पी साध ली। उन्हें पहली बार पत्नी के साथ बालाजी के दर्शन करते देखा गया था। इस दौरान प्रभु अपनी पत्नी का हाथ थामे नजर आए। वहीं हिमानी ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। प्रभु देवा (Prabhu Deva) की दूसरी पत्नी हिमानी सिंह पेशे से डॉक्टर हैं। इससे पहले उनकी शादी रामलत से साल 1995 में हुई थी। रामलत क्लासिकल डांसर थीं। मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाली रामलत ने प्रभु से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया था। हालांकि, शादी के 16 साल बाद प्रभु और रामलत का तलाक हो गया था। पहली पत्नी से प्रभु के तीन बेटे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version