Home फीचर्ड 30 जुलाई को रिलीज होगी प्रभास-पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’

30 जुलाई को रिलीज होगी प्रभास-पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’

मुंबईः अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े अभिनीत फिल्म ‘राधे श्याम’ का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो फिर अब इंतजार खत्म हो गया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म की झलक के साथ निर्माताओं ने घोषणा कर दी है कि फिल्म 30 जुलाई को सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

हाल ही में फिल्म से प्रभास के ड्रीमी पोस्टर के सामने आने के बाद दर्शकों को इसकी एक झलक का इंतजार था। रोम में ट्रेन के एक सफर से वीडियो की शुरुआत होती है, जो जंगल के रास्ते से अपना रास्ता बनाते हुए आगे बढ़ती है और इस रोमानियाई सफर की हलचल में प्रभास इतालवी में पूजा के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। रोम के एक खूबसूरत शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में कई खूबसूरत लोकेशंस की झलक है।

फिल्म को दशक की सबसे बड़ी प्रेम कहानी माना जा रहा है, जिसमें लगभग एक दशक बाद प्रभास फिर से रोमांस करते हुए नजर आएंगे। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘राधेश्याम’ एक बहुभाषी फिल्म होगी, जो गुलशन कुमार व टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत होगी। यूवी क्रिएशंस के बैनर तले यह फिल्म भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित है। फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं। जबकि सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

Exit mobile version