lucknow: मामला लखनऊ के कचहरी परिसर का है जहां, बार-बार बिजली कटौती से परेशान अधिवक्ता ने विभागीय अफसरों पर मुकदमें की अर्जी लगा दी। इसके साथ ही उन्होंने बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में 156 (3)CRPC के अंतर्गत प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे लिखा कि, कचहरी परिसर में पूरी तरह से बिजली की आपूर्ति न होने से न्यायिक कार्यों में बाधा आ रही है प्रभावित हो रहे है, जोकि High Court के आदेश की अवमानना के समान है।
गर्मी से परेशान अधिवक्ता
ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा पंजीकृत किया जाए। इस संबंध में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार वर्मा ने कोतवाली पुलिस से 10 जून तक रिपोर्ट मांगी है। तो वहीं अधिवक्ता अजय कुमार निर्मोही ने बताया कि, High Court के निर्देश के बावजूद बिजली विभाग ने कचहरी-कोर्ट परिसर में अलग फीडर से आपूर्ति सुचारू नहीं कराई है। इसके परिणामस्वरूप बार-बार अघोषित कटौती होती है। बता दें, बुधवार को सुबह 10 से शाम पांच बजे के बीच कई बार कटौती हुई, इससे न्यायिक कार्य करने में काफी बाधांए आईं। इसके साथ ही गर्मी के कारण सभी अधिकारियों और अधिवक्ताओं को काफी परेशानी हुई। बता दें, ये क्रम काफी दिनों से चल रहा है।
24 घंटे तक बिजली आपूर्त बाधित
कैसरबाग क्षेत्र में बीते चौबीस घंटे में विद्युत आपूर्ति कई बार बाधित हुई। इसी दौरान कचहरी में तार टूटने की वजह से विद्युत व्यवस्था बाधित हुई दिसे अगले दिन 11 बजे तक ठीक नहीं किया जा सका। वहीं जब अधिवक्ताओं ने बिजली विभाग के अवर अभियंता और कर्मचारियों से बातचीत करने की कोशिश की तो उनके फोन व्यस्त रहें।
lucknow court : न्यायिक कार्यों में आईं बाधाएं
लखनऊ बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे यज्ञमणि ने जानकारी देते हुए बताया कि, कचहरी परिसर में ही विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी है। इससे अधिवक्ताओं के चैम्बर में लगे पंखे बंद हो गये है। जिससे भीषण गर्मी और उमस का माहौल है। उन्होंने बताया कि इतनी लम्बी कटौती होगी तो इससे कार्य में बाधा आयेगी। इसको देखते हुए अधिशासी अभियंता से शिकायत के लिए फोन लगाया लेकिन उनका फोन ही नहीं लगा।